Sultanpur: सपा सांसद रामभुआल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। जिले की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार ने इस संबंध में नोटिस जारी कर एसओ को आदेश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि सपा सांसद को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया जाए।

बता दें कि सपा सांसद के विरुद्ध कोर्ट में पेश ना होने के बाद ये आदेश जारी किया गया है। दरअसल ये मामला साल 2015 का है। जब मृतक के शव को पुलिस की देख-रेख में दाह संस्कार के लिए लाया जा रहा था। तभी रामभुआल निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोग नेशनल हाईवे पर आ गए थे।

सैकड़ों लोगों ने मृतक के शव को पटना चौराहे पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर दिया था। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जाम खुलवाने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई थी।

इस मामले में बीजेपी विधायक राजेश त्रिपाठी समेत कुल 11 लोग आरोपी हैं। इनमें से 10 आरोपियों की ज़मानत हो चुकी है। 11वें आरोपी राम भुआल निषाद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।

तो वहीं मुकदमे की पैरवी कर रहे सीनियर वकील पीके दुबे ने की NBW की पुष्टि की है। बता दें कि सपा सांसद राम भुआल गोरखपुर के रहने वाले हैं। वह यूपी की सुल्तानपुर सीट से सांसद हैं। 2024 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार और सांसद रही मेनका गांधी को हराकर चुनाव में बड़ा उलटफेर कर कर दिया था। रामभुआल मेनका गांधी को हराकर सांसद बने हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.