Sultanpur News : राहुल गांधी ने मोची रामचेत को भेजा जूता बनाने का सामान, कहा- शुरू करें अपना कारोबार

Sultanpur News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सुल्तानपुर के मोची रामचेत को जूता-चप्पल बनाने की सामग्री भेजी है और कहा कि आप इससे अपना व्यापार शुरू कीजिए। सोमवार को उनकी दुकान पर सामग्री लेकर पहुंचे लोगों ने रामचेत को बताया कि ये सामग्री राहुल गांधी ने भेजवाई है। इस सामान से वह अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं।

व्यापार शुरू करने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए राहुल गांधी ने कच्चे माल के साथ ही छोटी-छोटी मशीनें भी भेजवाई हैं। सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। इसमें चमड़ा, लेदरपेस्ट, धागा, सुई और शोल के साथ-साथ कई अन्य सामान भी भेजी है। जैसे ही आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई रामचेत की दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई।

बीते दिनों एक मुकदमे के सिलसिले में राहुल गांधी सुल्तानपुर आए थे तभी वह रामचेत की दुकान पर गए थे और एक जूता भी सिला था तब से रामचेत चर्चा में आ गए हैं।

राहुल गांधी ने जिस जूते को सिला था उसकी कीमत लाखों में लगी लेकिन रामचेत ने उसे बेचने से मना कर दिय था। कहा था कि इसे नहीं बेचेंगे।
राहुल गांधी ने रामचेत को ये सामग्री भेजी है जिसमें जूते के शोल, लेदर शीट और सिलने का सामान शामिल है।

बीते दिनों एक कार्यक्रम के सिलसिले में प्रयागराज आए राहुल गांधी ने रामचेत की तारीफ में कहा था कि उनके पास एक ऐसा हुनर है जो बहुत कम लोगों के पास होता है। उन्होंने उनके काम की तारीफ की थी।

 

Also Read: मोदी सरकार ने किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला, डिजिटल कृषि मिशन के लिए दिए 2817…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.