लखनऊ में मौसम में अचानक बदलाव, तेज बारिश और आंधी से लोगों को मिली राहत

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार (गुरुवार) सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह के नौ बजे, घने काले बादल और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई। इस मौसम परिवर्तन के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया और बारिश के साथ हवा का जोरदार झोंका महसूस हुआ। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वा और पछुआ हवाओं का मिलन हुआ, जिसके कारण आंधी और बारिश हुई। लखनऊ में सुबह 8:30 बजे तक 7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि एयरपोर्ट इलाके में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश का असर न केवल लखनऊ, बल्कि बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर जैसे आसपास के जिलों में भी देखा गया।

हालांकि, इस आंधी और बारिश के कारण किसानों के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। जिन किसानों की गेहूं की फसल अभी कटी नहीं है, उन्हें नुकसान की आशंका है। तेज हवाओं और बारिश के कारण गेहूं की फसल लेट हो सकती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.