Sudan Port Accident: हादसे का शिकार हुआ विमान, 9 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: सूडान पोर्ट पर रविवार को एक भयंकर विमान हादसा हुआ है, जहाँ एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 4 सैनिकों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सूडानी सेना ने इस बाबत एक बयान जारी करते हुए कहा कि हादसे में एक बच्ची की जान बच गई है।
जानकारी के अनुसार एंटोनोव प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उड़ान भर रहा था, वहीं इस दौरान प्लेन में कुछ खराबी आ गई जिस कारण प्लेन हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि 15 अप्रैल 2023 से सूडना में सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक सपोर्ट फोर्सेज के बीच लड़ाई जारी है।
वहीं इस लड़ाई के बीच पोर्ट सूडान प्रवासियों राजनयिक मिशनों के सदस्यों और उत्तरी अफ्रीकी देश से भाग रहे कुछ सूडानी नागरिकों के लिए देश से बाहर निकलने का एग्जिट प्वाइंट बन चुका है। जानकारी के अनुसार सूडान में जारी हिंसा के बीच 1136 लोग मारे जा चुके हैं, सूडान में गृहयुद्ध रविवार को अपने 100 वें दिन में प्रवेश कर चुका है।
Also Read: Sudan: सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच कड़ा संघर्ष, हमलों में 16 आम लोगों की हुई मौत