Sudan: जारी हिंसा हुई खत्म, सऊदी में हुआ समझौता
Sandesh Wahak Digital Desk: सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच चल रहा संघर्ष अब खत्म हो गया है, जहाँ दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। बता दें कि दोनों पक्षों ने यह समझौता संघर्ष में सूडानी नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए सऊदी के शहर जेद्दा में किया है, जिसके तहत एक समझौते पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए हैं।
वहीं युद्धरत दलों ने जोर देकर कहा कि सूडानी लोगों के हित एक प्राथमिकता हैं, वे सभी नागरिकों को घिरे क्षेत्रों को छोड़ने की अनुमति देने पर सहमत हुए है। ताकि सूडानी नागरिकों को इसमें अपनी जान नहीं गवांना पड़े, समझौते ने सूडान की संप्रभुता और एकता की पुष्टि की और अन्य देशों के मध्यस्थता प्रयासों का स्वागत किया।
वहीं इसने नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाले सभी हमलों को रोकने का भी आह्वान किया। संघर्षग्रस्त देश को आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए संघर्ष विराम पर पहुंचने के लिए दोनों पक्षों ने शनिवार को जेद्दा में बातचीत शुरू की। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि गुरुवार को, सऊदी अरब ने अपना चौथा राहत विमान पोर्ट सूडान भेजा, इसमें 10 टन से अधिक खाद्य और चिकित्सा व अन्य राहत सामग्री थी।
Also Read: एलन मस्क को मिल गया है Twitter का नया सीईओ, नाम बताने से किया इंकार!