Sudan: 121 भारतीयों का रात में किया गया रेस्क्यू, वायुसेना ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय वायुसेना ने कल रात में एक बेहतरीन ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जहां सूडान की धरती पर उतर करके ऑपरेशन चलाया गया है। बता दें कि गरुड़ कमांडो की सुरक्षा में C-130J सुपर हर्क्यूलिस विमान रात में सूडान की एक जर्जर हवाई पट्टी पर उतारा गया, इसके बाद 121 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जेद्दाह पहुंचाया गया है।
इसके साथ ही घना अंधेरा होने की वजह से पायलट्स ने नाइट विजन गॉगल्स की मदद से यहां विमान को लैंड कराया है, वहीं यह साहसिक ऑपरेशन 27-28 अप्रैल की रात को चलाया गया है। बता दें कि खार्तूम से सिर्फ 40 किमी दूर वादी सयीदिना हवाई पटटी के पास भारतीय नागरिक जमा थे, जिनमें एक गर्भवती और कुछ बीमार लोग शामिल थे।
इसके साथ ही लैंडिंग और टेक ऑफ में ढाई घंटे का समय लगा, इस दौरान 8 गरुड कमांडो लोगों के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर खड़े रहे, इसके अलावा शनिवार को 231 भारतीयों के साथ एक और विमान नई दिल्ली पहुंच गया।
Also Read: रूस ने यूक्रेन में दागीं 23 मिसाइलें, एक दिन में किया यह बड़ा हमला