‘ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, माफी मांगें कामरा’, शिंदे पर टिप्पणी मामले में भड़के फडणवीस

Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ ने अपनी टिप्पणी से शिंदे का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने राज्य विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से कहा कि कामरा का यह कृत्य निंदनीय है।

मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

‘गद्दार’ शब्द के जरिये किया था कटाक्ष

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

कामरा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के 2022 में बागी होने का जिक्र करते हुए अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था।

फडणवीस ने कहा 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। लोगों ने शिंदे के (शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे की विरासत का सच्चा उत्तराधिकारी होने पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ विश्वासघात करने वालों को हराया है।

‘कॉमेडी’ से किसी व्यक्ति को अपमानित करने की अनुमति नही

मुख्यमंत्री ने कहा लोगों को व्यंग्य और ‘कॉमेडी’ करने की स्वतंत्रता है लेकिन जानबूझकर (किसी व्यक्ति का) अपमान करने की अनुमति नहीं है। कामरा ने संविधान की वह लाल किताब दिखाई जिसे राहुल गांधी रखते हैं। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। वह किताब दिखाकर अपने कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकते।

फडणवीस ने कहा संविधान कहता है कि जब आप दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं तो आपकी खुद की स्वतंत्रता प्रतिबंधित होती है। उन्होंने कहा कि कामरा राहुल गांधी की संविधान (लाल किताब) की प्रति दिखाकर अपने कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकते और कार्रवाई से बच नहीं सकते।

Also Read: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, 60 से ज्यादा दंगाई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.