अग्निबाण रॉकेट का सफल लॉन्च, भारतीय स्पेस मिशन के लिए आया ऐतिहासिक पल

Agnibaan Rocket Launching : भारतीय स्पेस मिशन के लिए गुरुवार को ऐतिहासिक दिन रहा है, जहां चेन्नई स्थित स्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस ने श्रीहरिकोटा स्थित अपने लॉन्च पैड से स्वनिर्मित 3डी-प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट अग्निबाण का सफल परीक्षण किया है। वहीं इस तरह ये ऐसा करने वाला भारत की दूसरी प्राइवेट इकाई बन गया, जहां चार असफल प्रयासों के बाद गुरुवार को परीक्षण बिना किसी लाइव-स्ट्रीमिंग के किया गया।

वहीं इस दौरान इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर में स्थित श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड पर बहुत कम लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान ISRO ने इसरो ने अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई दी है, जहां इसरो ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा अग्निबाण SoRTed-01 मिशन के लॉन्च पैड से सफल प्रक्षेपण के लिए अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई।

यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग के जरिए से पहली बार सेमी-क्रायोजेनिक लिक्विड इंजन का कंट्रोल्ड परीक्षण संभव हुआ है।

इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने एक्स पर शेयर करते हुए कहा अग्निकुल कॉसमॉस की ओर से अग्निबाण SOrTeD के सफल प्रक्षेपण से बहुत खुश हूं। ये भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है, वहीं यह उपलब्धि हमारे युवा इनोवेटर्स की प्रतिभा को दर्शाती है।

Also Read : जगन्नाथ पुरी की चंदन यात्रा उत्सव के दौरान हुआ धमाका, 15 लोग हुए घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.