इंतज़ार खत्म, थोड़ी ही देर में आउट होगा UP बोर्ड का रिजल्ट, यहाँ से करें चेक
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स (Students) का इंतजार खत्म हो चुका है।
Sandesh Wahak Digital Desk। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स (Students) का इंतजार खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड थोड़े ही देर में हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे।
यदि वेबसाइट क्रैश होती है तो नतीजे एसएमएस और डिजिलॉकर भी चेक किया जा सकता है। यूपी बोर्ड रिजल्ट एसएमएस पर चेक करने के लिए UP10 स्पेस Roll Number या UP12 स्पेस Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।
UP Board 10th Result Direct Link: https://upresults.nic.in/
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसके बाद से स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ध्यान रहे कि परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स (Students) को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसके बाद ही रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।
बीते साल 10वीं में इन्होने मारी थी बाजी
- Rank 1 – प्रिंस पटेल – 97.67
- Rank 2 – संस्कृति ठाकुर, किरण कुशवाहा – 97.50
- Rank 3 – अनिकेत शर्मा – 97.33
Also Read: UP Board: लाखों अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म, रिजल्ट डेट आई सामने