छात्रा सुसाइड केस: एसओ, दारोगा और बीपीओ निलंबित, एसपी सिंह बघेल के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई
Agra News: आगरा में बीएससी की छात्रा सुसाइड केस में सोमवार को पुलिस आयुक्त जे. रवींद्र गौड़ ने एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। तीनों पुलिसकर्मियों पर सही तथ्य छिपाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया था।
इस मामले में सोमवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद पुलिस आयुक्त से कार्रवाई को कहा था।
गौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के तहत नाऊ सराय में 17 फरवरी को छात्रा ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने 24 फरवरी को मुख्य आरोपी मनोज उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इस मामले में पुलिस आयुक्त गौड़ ने सोमवार देर रात लापरवाही बरतने पर खंदौली के थाना प्रभारी अजय कुमार, मुंडी चौकी प्रभारी बलराम सिंह और बीट पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह को निलंबित कर दिया।
आगरा से सांसद और केंद्र में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इस मामले में पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी लेने के बाद एसीपी सुकन्या शर्मा से कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने देर रात खंदौली के एसओ समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया।
आपको बता दें कि इस मामले में 24 फरवरी को पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी अन्य आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई थी। उधर से आरोपी पक्ष की ओर से भी समाज के लोग अधिकारियों से मिलकर उन्हें निर्दोष बता रहे थे।
Also Read: Indian Navy: ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का…