भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान में भी महसूस हुआ असर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बुधवार दोपहर जोरदार भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का पंजाब क्षेत्र बताया जा रहा है। इसका असर पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान और भारत के कई शहरों में भी महसूस किया गया।
भारत के जयपुर, चंडीगढ़, दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। हालांकि, अभी तक भारत में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अमृतसर से करीब 415 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप के बाद लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
भूकंप के झटकों के बाद से लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।