अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, दिल्ली-एनसीआर की धरती हिली

Sandesh Wahak DIgital Desk : अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर तक देखने को मिला है. अफगानिस्तान में इतना तेज भूकंप आया कि दिल्ली-एनसीआर में भी धरती कांप उठी है.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया है. अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसका असर दिल्ली तक देखा गया.ये भूकंप का काबुल से कुछ ही दूरी पर आया था.

धरती हिलते ही वहां के लोग घरों से बाहर निकलने लगे. अब तक जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है. जब भी अफगानिस्तान में भूकंप आता है, इसका असर दिल्ली तक महसूस किया जाता है. आज भी दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद इन झटकों से कांप उठा.

अफगानिस्तान में साल 2023 में आए भूकंप ने बहुत ही तबाही मचाई थी. इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 13 हजार घरों को नुकसान पहुंचा था. उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी.

 

ये भी पढ़ें – National Sports Day : मेजर ध्यानचंद को केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने दी पुष्पांजलि, किया नमन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.