Earthquake: पड़ोसी देश में 7.2 का जोरदार भूकंप, भारत के इन राज्यों में महसूस किए गए झटके

Earthquake in India: भारत के पड़ोसी देश में म्यांमार में जोरदार भूकंप आया है, जिसके झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. फिलहाल, इस भूकंप से देश में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

Earthquake in India

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग में पृथ्वी के 10 किलोमीटर गहराई में था. इसके झटके पूर्वोत्तर भारत के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में महसूस किए गए.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के अलावा उत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके लगे या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read: Farmers Protest: 4 महीने से जारी किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म, पानी पीकर तोड़ा उपवास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.