कोलकाता में RG Kar मर्डर केस मामले में हड़ताल जारी, सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम पर डॉक्टरों ने रखी ये पांच मांग
Sandesh Wahak Digital Desk : कोलकाता में RG Kar मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले पर डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है. हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने के सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम के बावजूद अस्पताल के डॉक्टर टस से मस नहीं हुए.
हड़ताल खत्म करने को लेकर कोर्ट का अल्टीमेटम आज शाम पांच बजे खत्म हो रहा है. ऐसे में डॉक्टर उनकी पांच मांगें नहीं माने जाने तक काम पर नहीं लौटने के अपने फैसले पर कायम हैं. आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी पांच मांगें रखी हैं.
आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की पांच मांगों में बंगाल के स्वास्थ्य सचिव का इस्तीफा, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (DHE) का इस्तीफा, कोलकाता पुलिस चीफ का इस्तीफा, राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में पेशेंट सर्विस शुरू करना और अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना, मरीजों की सेवाओं में सुधार शामिल हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि घटना के 30 दिन बाद भी राज्य सरकार ने आंदोलन की मुख्य मांगों को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है. सारा दोष सीबीआई जांच पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की लापरवाही या स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Also Read: UP News: सीएम योगी ने अभ्यार्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- नौजवानों के भविष्य से…