अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नए कानून पर हस्ताक्षर

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ‘लेकेन राइली एक्ट’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस कानून के तहत चोरी, सेंधमारी, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल अवैध प्रवासियों को बिना सुनवाई हिरासत में रखने की अनुमति दी गई है। यह ट्रंप द्वारा 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहला कानून है।

यह कानून जॉर्जिया की 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा लेकेन राइली की हत्या की पृष्ठभूमि में लाया गया है, जिसकी हत्या वेनेजुएला के एक अवैध प्रवासी ने की थी। इस घटना ने पूरे देश में अवैध प्रवासियों से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया था।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कानून को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, “अब गृह सुरक्षा विभाग को यह अधिकार होगा कि वे चोरी, डकैती, पुलिस पर हमला और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले सकें। यह अमेरिका की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”

विधेयक को मिला द्विदलीय समर्थन

यह कानून अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में पारित हुआ। सीनेट में इसे 35 के मुकाबले 64 वोटों से समर्थन मिला, जबकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यह 156 के मुकाबले 263 मतों से पारित हुआ।

डेमोक्रेट्स ने किया विरोध

हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डिक डर्बिन ने इस कानून की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह संघीय सरकार की शक्तियों को कमजोर करता है और संविधान द्वारा निर्धारित आप्रवासन नीतियों के खिलाफ है।

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस कानून के लागू होने से अमेरिका की सीमाओं की सुरक्षा मजबूत होगी और नागरिकों के जीवन की रक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। वहीं, विपक्ष का मानना है कि यह कानून मानवाधिकारों का उल्लंघन कर सकता है और अप्रवासियों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को बढ़ावा दे सकता है।

Also Read: Major Accident In Washington: वाशिंगटन में हुआ बड़ा हादसा, विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर की भीषण टक्कर, बचाव अभियान जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.