UP News: मंत्री ओपी राजभर के कार्यकर्ता को पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन, सब-इंस्पेक्टर और सिपाही सस्पेंड

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और बांसडीह विधानसभा के प्रभारी उमापति राजभर ने स्थानीय पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था.

op rajbhar

जिसके बाद अपनी पार्टी के नेता की पिटाई की घटना का मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संज्ञान लिया और सख्त तेवर दिखाए.

जबकि ओपी राजभर के बेटे ने बलिया में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे दी थी. इन सबके बीच अब अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

बलिया पुलिस के मुताबिक, उमापति राजभर की पिटाई किए जाने के मामले में आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं.

दरअसल, सुभासपा नेता ने आरोप लगाया था कि थाने में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही द्वारा उनकी पिटाई की गई है. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में सुभासपा ने 7 मार्च को थाने पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया.

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को उमापति राजभर किसी काम से तहसील बांसडीह में गए थे. वहीं, पर उपजिलाधिकारी के स्टेनो की गाड़ी से घायल हो गए. जिसके बाद बात बढ़ गई और फिर पुलिस आ गई. पुलिस उमापति को थाने ले गई और वहीं पर उनकी जमकर पिटाई कर दी.

मामला संज्ञान में आने के बाद सुभासपा के नेता भड़क उठे. उन्होंने पुलिसकर्मियों और स्टेनो के निलंबन की मांग को लेकर बांसडीह थाना कोतवाली पर धरना देने का ऐलान कर दिया. जिसका नेतृत्व खुद यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर करने वाले थे. आखिर में अब आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है.

Also Read: Lucknow Tiger Rescue: 90 दिन, 25 शिकार और लाखों खर्च, आखिर कैसे पकड़ा गया टाइगर?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.