वन दरोगा लिखित परीक्षा को लेकर रणनीति तैयार, जानिए क्या है इंतजाम ?

19227 परीक्षार्थी राजधानी के 36 केंद्रों में देंगे परीक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 30-04-2023 को एक सत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 19227 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से राम नाम अध्यक्ष, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग महोदय एवं जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बैठक की गई। बैठक में सेक्टर मैजिस्ट्रेट, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, विद्यालय से सेन्टर इन्चार्ज, परीक्षा कराने वाली एजेन्सी आदि को परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया की उक्त परीक्षा को सम्पन्न कराने में 12 सेक्टर मैजिस्ट्रेट व 36 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सेक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे दिनांक 30-04-2023 को प्रात: 06:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डबल लॉक कोषागार में उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र को प्राप्त कराएंगें तथा परीक्षा के दौरान भ्रमण करते रहेंगे।

स्टैटिक मजिस्ट्रेट करेंगे परीक्षा की निगरानी

साथ ही परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री डबल लॉक कोषागार में उपलब्ध कराएंगे। स्टैटिक मैजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वे दिनांक 30-04-2023 को प्रात: 08 बजे अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा को शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिये गये।

इस अधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी

बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की सेक्टर मैजिस्ट्रेट, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट व विद्यालय से सेन्टर इन्चार्ज पूरी गंभीरता के साथ परीक्षा को संपन्न कराना सुनिश्चित कराए। परीक्षा के दौरान कोई भी चूक न होने पाएं। उन्होंने बताया की परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीईइसटीओ, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read :- यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ेगी बृजभूषण सिंह की मुश्किलें, दर्ज होगी FIR

Get real time updates directly on you device, subscribe now.