ताइवान में तूफान क्रैथॉन का कहर: स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानें रद्द, भूस्खलन से यातायात बाधित
ताइवान पर चक्रवाती तूफान क्रैथॉन का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते देशभर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद अब यह तूफान ताइवान की तरफ बढ़ रहा है। एहतियाती कदम उठाते हुए ताइवान सरकार ने राजधानी ताइपे सहित कई बड़े शहरों में स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और वित्तीय बाजारों को बुधवार को बंद कर दिया है।
तूफान से तबाही की चेतावनी
ताइवान मौसम विभाग के अनुसार, क्रैथॉन तूफान के चलते समुद्र तटों पर भारी लहरें उठने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जो गंभीर तबाही मचा सकती हैं। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और समुद्र, नदियों व पहाड़ी इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
तूफान से निपटने के लिए सरकार की तैयारी
गुरुवार की सुबह तक तूफान के काऊशुंग और ताइनान के बीच पहुंचने का अनुमान है, जो आगे पश्चिमी तट से होते हुए राजधानी ताइपे की ओर बढ़ेगा। सरकार ने तूफान से निपटने के लिए 38 हजार से अधिक सैनिकों को स्टैंडबाय मोड में रखा है।
भूस्खलन और यातायात बाधित
तूफान के असर से ताइवान के समुद्री इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके चलते स्टेट हाईवे 9 पर भूस्खलन हो गया है। यिलान काउंटी के सुआओ और हुआलिएन के बीच कई वाहन फंस गए हैं। हालाँकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।