‘ज्ञानवापी को मस्जिद कहना बंद करो, वह भगवान शिव का मंदिर है’ बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे बाबा बागेश्वर ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ज्ञानवापी कोई मस्जिद नहीं है, ज्ञानवापी भगवान शिव का मंदिर है।
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ की मेजबानी मे हो रही रामकथा का आयोजन किया गया। जहां बागेश्वर बाबा ने कहा कि ‘छिंदवाड़ा में आकर अच्छा लगा, हम हमेशा से सब जगह जाते हैं। सनातन सबका है हम सियासी आदमी नहीं है हमें इससे दूर ही रखा जाए। उन्होंने कहा कि ‘हम जाति प्रथा समाप्त कर सबको जोड़ रहे हैं। हमें सियासत से दूर ही रखा जाए, कमलनाथ जी धाम भी गए थे, हमारे लिए सब समान हैं पूरा विश्व समान है। जो बालाजी का है वो हमारा है जो हमारे राम का है वो हमारा है हमारा संकल्प पूरा हो रहा है’।
आपकी बता दें कि छिंदवाड़ा में कथा वाचन के लिए पहुंचे बाबा बागेश्वर पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले में भी गए। वहीं बाबा बागेश्वर के कथा मंच पर कमलनाथ अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। तो वहीं इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर कमलनाथ ने एक साथ कई निशाना साधने की कोशिश की है। हाल ही कांग्रेस ने दो समितियों की घोषणा की है। जिसमें कमलनाथ के साथ-साथ नकुलनाथ को भी जगह मिली है।
Also Read : सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल गांधी, विपक्ष ने किया जोरदार…