Stones In The Gallbladder: खाने पीने का रखें खास खयाल, नहीं तो बढ़ सकता है पित्त की थैली में खतरा इन

Stones In The Gallbladder: पथरी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान है। गॉलस्टोन यानी पित्त की थैली में पथरी की समस्या न केवल आपकी थैली को प्रभावित कर सकती है, बल्कि आपके पूरे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। कुछ खाने की चीजें इस समस्या को बढ़ावा देती हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है।

विशेषज्ञों के अनुसार, मैदा और हाई फैट डेयरी प्रोडक्ट्स पित्ताशय के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। वाइट ब्रेड, पास्ता और अन्य रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स का ज्यादा सेवन पथरी की समस्या को जन्म दे सकता है। साथ ही, हाई फैट डेयरी प्रोडक्ट्स का अत्यधिक सेवन भी इस खतरे को बढ़ा सकता है।

रेड मीट का सेवन भी गॉलस्टोन की समस्या को बढ़ा सकता है। इसके अलावा, शुगर एडेड ड्रिंक्स और कोल्ड ड्रिंक्स से भी पित्ताशय पर बुरा असर पड़ता है, जो पथरी का कारण बन सकते हैं। बता दे, लक्षणों में पेट दर्द, बुखार, पीलिया, गाढ़े रंग का पेशाब और मल का रंग बदलना शामिल हैं। अगर ये लक्षण दिखाई दें, तो बिना देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Also Read: Health Care: क्या आप Vitamin D की कमी से जूझ रहे हैं? मेथी दाने से मिलेगा लाभ, यहां जाने इस्तेमाल का तरीका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.