UP News : मोहर्रम जुलूस में विवाद के बाद पत्थरबाजी, आरोपी के घर चला बुलडोजर
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के बरेली में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल करने और हिंदू इलाके में पत्थरबाजी के बाद अब प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया है.
असल में 19 जुलाई की रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों पर पत्थरबाजी कर दी थी.
बता दें कि पत्थरबाजी के दौरान तेजपाल नाम के एक युवक की बेरहमी से पिटाई भी हुई थी. जिसके बाद सोमवार को बरेली मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले में अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में मोहर्रम में बवाल करने वाले दो मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उनके घर पर बुलडोजर चला दिया है.
बता दें कि 19 जुलाई की रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों पर पत्थरबाजी कर दी थी.
प्रशासन ने इस मामले में मुख्य दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. इस दौरान भारी मात्रा में कई थानों की फोर्स भी क्षेत्र में तैनात रही.
Also Read :‘कांवड़ियों को खतरा…’, कांग्रेस सांसद ने सीएम योगी को पत्र लिखकर की ये मांग