Diwali 2023 Muhurat Trading: दिवाली पर शेयर बाजार रहेगा बंद, मुहूर्त ट्रेडिंग पर खुलेगा बाजार
Diwali 2023 Muhurat Trading: आज यानी छोटी दिवाली से शेयर बाजार छुट्टियां पर चला गया है। दिवाली पर्व पर भी शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ एक घंटे के लिए शाम शेयर बाजार खुलेगा, जिसमें मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। दिवाली के पावन पर्व पर जैसे लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं।
वैसे निवेशक भी शेयर बाजार में दिवाली पर शाम को एक घंटे के लिए लक्ष्मी पूजा करते हैं। इस दौरान बाजार में कारोबार किया जाता है, जिसको मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। मुहूर्त ट्रेंडिग का इतिहास शेयर बाजार में काफी पुराना है। तो आइए आपको बताते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग के बारे में हर वो रोचक जानकारी, जो आपके लिए जनाना जरूरी है।और दिवाली पर लगातार कितने दिन शेयर बाजार में बंद रहने वाला है।
क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग
इस बार 12 नवंबर को देश भर में दिवाली पर्व मनाई जाएगी। यह दिन रविवार का है। रविवार को शेयर बाजार वैसे भी बंद रहता है। आज से शेयर बाजार लगातार दिन बंद रहने वाला है। दिवाली वाले दिन भी बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा। यह एक स्पेशल सेशन होता है।
इस दौरान मुंबई के बीएसई और दिल्ली के एनएसई में माता लक्ष्मी की पूजा होती है और निवेशक शुभ कार्य के लिए कुछ ट्रेडिंग करते हैं। ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में पैसा लगाने पर पूरे साल माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा जो भी नए निवेशक बाजार में निवेश के लिए तैयार होते हैं, वह इस शुभ दिन को चुनते हैं। वहीं, पुराने निवेशक भी बाजार में पैसा लगाते हैं, ताकि पूरे साल लक्ष्मी जी की कृपा बनी रही है।