Stock Market Update: शेयर बाजार में गिरावट जारी, जानें कहाँ पहुँचा सेंसेक्स

Sandesh Wahak Digital Desk : शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिल रहा है, BSE सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 61700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा। इसके साथ ही निफ्टी भी 18200 के लेवल पर आ गया है, बाजार की बिकवाली में IT स्टॉक्स सबसे आगे हैं। NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स सवा फीसदी नीचे है, वहीं निफ्टी में HCL TECH का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है।

टाटा कंज्यूमर, कोटक बैंक, इंफोसिस भी 1-1 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्म और इंडसइंड बैंक के शेयर करीब डेढ़ फीसदी चढ़ गए हैं। इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 413 अंक गिरकर 61,932 पर और निफ्टी 112 अंक टूटकर 18,286 पर बंद हुए थे।

यह है कारण-

  • ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत
  • डॉलर के मुकाबले रुपए में नरमी
  • हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली
  • ग्लोबल मार्केट में मंदी की आशंका

Also Read: Puma से अलग हो रहे गांगुली ने बनाई एजिलिटस स्पोर्ट्स, 430 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.