शेयर बाजार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक फिसला
Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 65,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 70 अंको की गिरावट है, यह 19,472 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसके पहले सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर 65,727 के स्तर पर खुला था, निफ्टी में 11 अंकों की तेजी देखने को मिली, यह 19,554 के स्तर पर ओपन हुआ था। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है, इसके साथ ही इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का IPO पहले दिन यानी 10 अगस्त को 0.57 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 1.82 गुना, QIB कैटेगरी में 0.08 गुना और NII कैटेगरी में 0.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। बता दें इस IPO के जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, जहाँ रिटेल निवेशक इस IPO के लिए आज से 14 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। वहीं 23 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
Also Read: Zee-Sony मर्जर को मिली मंजूरी, डील से जुड़ी सभी आपत्तियां हुई आज खारिज