ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 67,350 और निफ्टी 19,902 पर पहुंचा

Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार ने आज फिर नया ऑलटाइम हाई बनाया है, जहाँ कारोबार के सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 67,350 और निफ्टी ने 19,917 का स्तर छुआ। इसके पहले सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 67,074 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी में सिर्फ 2 अंकों की कमजोरी रही, यह 19,831 के स्तर पर ओपन हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज को अपनी मूल कंपनी से अलग हो गया। डिमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज NSE पर सुबह 10 बजे 2580 रुपए प्रति शेयर पर सेटल हुआ, जो कल 2,841.85 प्रति शेयर पर था। इसी हिसाब से जियो फाइनेंशियल का रेट तय हुआ है, जहाँ 2,841.85 रुपए में से 2580 घटाने पर होता है 261.85 रुपए।

Also Read: GST New Rules: अब वारंटी में प्रोडक्ट के बदले गए पार्ट्स तो नहीं लगेगा कोई टैक्स, जानिए नए नियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.