Stock Market Fraud : Zerodha के CEO नितिन कामत ने निवेशकों को दी ये खास सलाह
Stock Market Fraud : शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफे के लालच में लोग अक्सर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ी।
ताजा मामले में बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने स्टॉक मार्केट फ्रॉड में करीब ₹91 लाख गंवा दिए। इस घटना पर Zerodha के CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिंता जताई है।
नितिन कामत ने अपने ट्वीट में निवेशकों को एक जरूरी सलाह दी है, जिससे वे इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।
नितिन कामत ने अपने ट्वीट में कहा, “साइबर फ्रॉड का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 9 महीनों में ही ऐसे मामलों से ₹1100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है!”
उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की, जिसमें बताया गया है कि बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शेयर बाजार में बड़े मुनाफे का झांसा देने वाले ठगों पर भरोसा कर ₹91 लाख गंवा दिए।
कामत ने आगे लिखा, “यह सोचकर डर लगता है कि अगर ठग AI का इस्तेमाल करने लगे, तो क्या होगा।”
नितिन कामत ने निवेशकों को दी खास सलाह
Zerodha के फाउंडर नितिन कामत ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स में हो रहे घोटालों पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि ठग अनजान लोगों को इन ग्रुप्स में जोड़कर बड़ा मुनाफा और डिविडेंड का झांसा देते हैं।
कामत ने निवेशकों को सलाह दी कि किसी भी WhatsApp या Telegram ग्रुप में तभी रहें, जब आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति ने जोड़ा हो। उन्होंने कहा, “अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम की सेटिंग्स बदल लें, ताकि कोई अजनबी आपको ग्रुप में न जोड़ सके।”
उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर कर समझाया कि WhatsApp की सेटिंग कैसे बदलें। इस सेटिंग से सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स में मौजूद लोग ही आपको ग्रुप में जोड़ सकेंगे।
कामत की इस सलाह पर लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “मैं अपने माता-पिता के लिए ये सेटिंग कर रहा हूँ, क्योंकि बुजुर्गों को फ्रॉड का ज्यादा खतरा होता है।”
दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत बढ़िया जानकारी, मैंने अपने व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग्स तुरंत अपडेट कर ली हैं।”