शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 65,503 के स्तर पर खुला
Sandesh Wahak Digital Desk: आज शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 65,503 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही निफ्टी में भी 15 अंकों की गिरावट रही, यह 19,450 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.00 रुपए पर खुला, वहीं सोमवार को यह 82.96 रुपए पर बंद हुआ था। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट देखने को मिली, जहाँ सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.4% गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आया। WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.49% गिरकर 79 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया, वहीं अडाणी पावर के शेयर में 3% का उछाल नजर आ रहा है, जब GQG पार्टनर्स ने अडाणी पावर शेयरों में $1.1 बिलियन यानी करीब 8,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
जानकारी के अनुसार GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 15.2 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 3.94% हिस्सेदारी दो बल्क डील के जरिए खरीदीं। वहीं यह हिस्सेदारी 279.15 रुपण् के भाव पर खरीदी गई, साथ ही अडाणी परिवार की ओर से ये हिस्सेदारी बेची गई है।
Also Read: अब शहरों में सस्ता हो सकता होमलोन, सरकार ला रही यह योजना