बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर से मजबूत
Sandesh Wahak Digital Desk: आज कारोबारी हफ्ते के दिन यानी सोमवार को बाजार में बेहतर तेजी देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स 240 अंक मजबूत होकर 62,787 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी 59 अंकों की तेजी रही, ये 18,593 के लेवल पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.99% चढ़ा है, वहीं ऑटो सेक्टर में 1.26% और मीडिया सेक्टर में 0.88% की तेजी रही, इसके साथ ही प्राइवेट बैंक 0.68% चढ़ा। वहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड IPO लाने जा रही है।
यह दुनिया की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू (BYJU’S) की सहयोगी कंपनी है, वहीं बायजू के बोर्ड ने इस IPO के लिए मंजूरी दे दी है। ये IPO अगले साल यानी 2024 में आ सकता है।
Also Read: विमानों में बढ़े किराये की समीक्षा करेगी सरकार, बीते दिनों में बढ़ा है किराया