आज तेजी से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,782 अंक पर हुआ बंद
Sandesh Wahak Digital Desk: आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, वहीं सेंसेक्स 676 अंक गिरकर 65,782 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 207 अंक की गिरावट रही, यह 19,526 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी रही। वहीं अडाणी विल्मर ने आज Q1FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
वहीं अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 79 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है, जहाँ एक साल पहले Q1FY23 में कंपनी को 194 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं इस तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर रेवेन्यू 12% गिरकर 12,928 करोड़ रुपए रहा, जोकि एडिबल ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट का असर है।
दूसरी ओर पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में रेवेन्यू 14,724 करोड़ रुपए था। वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जहाँ पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.29% बढ़कर 4729.71 करोड़ रुपए रहा है।
Also Read: Elon Musk को बड़ा झटका, हेडक्वार्टर की बिल्डिंग से हटाया गया X लोगो