UP News: STF की बड़ी कामयाबी: टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मोबाइल और वाई-फाई टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

UP STF

दरअसल, यह गिरफ्तारी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित रामकथा पार्क के पास दिनांक 16 जनवरी 2025 को रात 8:30 बजे हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. सुनील श्रीवास्तव: ग्राम तेन्दुआवारी, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया।
2. अजय कुमार सिंह: ग्राम तेन्दुआवारी, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया।
3. अतीउल्लाह अंसारी: ग्राम तेन्दुआवारी, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया।
4. प्रदुमनाथ दूबे: ग्राम तेन्दुआवारी, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया।
5. गंगेश्वर पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय: ग्राम सेमरा, थाना कसया, जनपद कुशीनगर।

बरामदगी

-8 मोबाइल फोन
-नगद ₹13,200
-6 जाली कन्फर्मेशन लेटर (जिओ वाईफाई/मोबाइल टावर)
-ग्राम प्रधान से संबंधित आवेदन पत्र
-भारत वाईफाई कंपनी और भारत सरकार के नाम से जाली एनओसी
-3 ड्राइविंग लाइसेंस
-1 वोटर आईडी
-7 एटीएम कार्ड
-विभिन्न पदनाम की 3 मुहरें
-एक क्रेटा कार (नंबर यूपी 32 एनएक्स 4445)

ठगी का तरीका

गिरोह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ग्राम प्रधानों और प्रभावशाली व्यक्तियों को फोन और रजिस्टर्ड पत्र भेजकर मोबाइल और वाई-फाई टावर लगाने का प्रस्ताव देता था। यह गिरोह 20–30 लाख रुपये एडवांस मनी, ₹25,000 मासिक किराया, और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी का झांसा देता था।

पंजीकरण शुल्क ₹780, प्रोसेसिंग शुल्क ₹15,000–20,000 और एडवांस मनी पर 1-5% कमीशन की मांग की जाती थी। इसके बाद आवेदक को फर्जी दस्तावेज, जैसे- एनओसी और कन्फर्मेशन लेटर, भेजकर विश्वास दिलाया जाता था।

आपको बता दें कि गिरोह 2013 से सक्रिय है. और इसके खिलाफ पहले भी विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज हैं।

मुखबिरी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यह गिरोह लखनऊ के गोमतीनगर में किसी व्यक्ति से मिलने वाला है। एसटीएफ ने थाना डलमऊ, रायबरेली के विवेचक के साथ कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों का बयान

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह अब तक कई जिलों में ग्राम प्रधानों और अन्य व्यक्तियों को ठगी का शिकार बना चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना डलमऊ, जनपद रायबरेली में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 420, 406, और आईटी एक्ट की धारा 66डी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Also Read: UP News: यूपी STF का बड़ा ऑपरेशन, 1 लाख का इनामी बदमाश कैलाश पारदी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.