कानपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी बदमाश नदीम उर्फ सेबू गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कानपुर नगर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नदीम उर्फ सेबू को गिरफ्तार कर लिया है। नदीम प्रतापगढ़ जिले के थाना लीलापुर के दादुपुर पड़ान का निवासी है। उसे नरवल मोड़ के पास जिओ पेट्रोल पंप की पार्किंग से गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ लखनऊ ने सक्रिय अपराधियों और पुरस्कार घोषित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था। इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। अभिसूचना संकलन के दौरान उपनिरीक्षक राहुल परमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी नदीम नरवल मोड़ के पास किसी से मिलने वाला है। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और नदीम को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी का कबूलनामा

पूछताछ में नदीम ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर का काम करता है और अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे के किनारे खड़ी ट्रकों को लूटता है। दिसंबर 2023 में उसने अपने साथियों गुफरान, महमूद और अकील के साथ मिलकर तिवारी ढाबे पर खड़े एक ट्रक को लूटा। बदमाशों ने ट्रक चालक को बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया और ट्रक से 22 हजार रुपये नकद और उसमें लोड सीमेंट की चादरों को लूट लिया। बाद में लूटे गए सामान को बहराइच में बेच दिया गया। एसटीएफ ने नदीम को गिरफ्तार कर संबंधित थाने में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

Also Read: Lucknow News: महंत राजू दास की टिप्पणी पर भड़के सपाई, फूंका पुतला, मुकदमा दर्ज करने की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.