यूपी की तीन ईनामी लेडी डॉन पर एसटीएफ की नजर, ईद पर की जा सकती है गिरफ्तारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर के हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद कुनबे की फरार तीन महिलाएं प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ के लिए टेढ़ी खीर बनी हुईं हैं। इन तीनों लेडी डान पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। माफिया की पत्नी शाइस्ता 50 हजारी तो उसकी देवरानी जैनब फातिमा व ननद आयशा नूरी 25-25 हजार की इनाम है। लगातार इनके बारे में पुलिस इनके बारे में पता लगा रही है।

पुलिस सूत्रों की माने तो दो दिन पहले प्रयागराज पुलिस को सूचना मिली है कि तीनों इनामी ईद पर अपने परिवारवालों से मुलाकात या संपर्क कर ईदी दे सकती हैं। ऐसे में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। शाइस्ता व जैनब के मायके वालों पर नजर रखने के साथ ही कुछ संदिग्धों के नंबर भी सर्विलांस पर लिए गए हैं। वहीं, पुलिस अब शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

यूपी एसटीएफ कर रही तीनों की तलाश

माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के कुछ दिन बाद ही शाइस्ता व जैनब फातिमा फरार हो गईं थीं। साथ ही माफिया की बहन आयशा नूरी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी थी। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस टीमों ने कई जगह दबिश दी, लेकिन तीनों का पता नहीं चला। पुलिस को चकमा देकर फरार लेडी डॉन पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई शुरू हुई। पहले शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया और इसके बाद जैनब फातिमा व आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम हुआ।

पिछले दिनों पुलिस ने शाइस्ता व जैनब की मौजूदगी की सुगबुगाहट पर हटवा, असरौली व मरियाडीह गांव में दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। दो दिन पहले पुलिस को खबर मिली है कि जेठानी व देवरानी ईद पर अपने मायके वालों से मिलने के फिराक में हैं। साथ ही हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे बेटे एहजम व अबान से दोनों मिल सकती हैं।

दिल्ली में बकरीद मनाने की कथित तस्वीर हुई थी वायरल

माफिया अतीक अहमद की फरार बहन आयशा नूरी की वर्ष 2023 में दिल्ली में बकरीद मनाने की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने इस बारे में पता भी लगाया था, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी थी। इसी तरह माफिया अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा की लखनऊ में हुई गिरफ्तारी के समय जैनब के पहुंचने की सूचनाएं भी पुलिस को मिली थीं, लेकिन इसकी आज तक पुष्टि नहीं हो सकी।

Also Read: Gorakhpur Crime : केमिस्ट्री पढ़ करके प्रिटिंग सीखी, फिर छापने लगा नकली…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.