लखनऊ में STF को बड़ी सफलता, 40,000 लीटर मिक्स साल्वेंट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 40,000 लीटर मिक्स साल्वेंट (मिथाइल एल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ) बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- अगरेज सिंह पुत्र गन्दर्भ सिंह, निवासी जुगनात, थाना जिगरयाल, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- गौरव गुप्ता पुत्र स्व. विष्णु नारायण गुप्ता, निवासी सपना कॉलोनी, राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा, जनपद लखनऊ।
जबकि तीसरा आरोपी आनंद सिंह, पुत्र अरुण कुमार सिंह, निवासी गिजलीपुर वनगबरा संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
बरामद सामान
- 40,000 लीटर मिक्स साल्वेंट (मिथाइल एल्कोहल युक्त)
- एक टैंकर (MH43BP8831)
- एक आधार कार्ड
- एक एटीएम कार्ड
- एक ड्राइविंग लाइसेंस
- ₹1,460 नगद
STF की कार्रवाई
एसटीएफ को इनपुट मिला था कि कर्नाटक से लखनऊ की ओर अवैध मिथाइल एल्कोहल लदा टैंकर आ रहा है, जो संजीवनी हॉस्पिटल रोड के पास पहुंचेगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने आबकारी विभाग के सहयोग से घेराबंदी की।
टैंकर को रोककर जब जांच की गई तो उसमें मिक्स साल्वेंट के नाम पर तीव्र गंध वाला एल्कोहल पाया गया। सैंपल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, जहां मिथाइल एल्कोहल की पुष्टि हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिना वैध लाइसेंस के कर्नाटक से मिक्स साल्वेंट के नाम पर मिथाइल एल्कोहल लाकर लखनऊ व आस-पास के इलाकों में पेंट की दुकानों पर थिनर के नाम से बेचते थे। इसके अतिरिक्त कुछ लोग इस रसायन को पेट्रोल में मिलाकर उपयोग करते थे, जो अत्यंत खतरनाक है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सरोजनी नगर, कमिश्नरेट लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Also Read: Lucknow: LDA में जारी सीलिंग में डीलिंग का खेल, कार्रवाई के नाम पर फोटो खींचा रहे एलडीए के इंजीनियर