UP News: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 8 सालों से फरार 50 हजार का इनामी गैंगस्टर तबरेज गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज (21 मार्च, शुक्रवार) जनपद प्रतापगढ़ से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश तबरेज को गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले आठ वर्षों से फरार था और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मामलों में वांछित था।
गिरफ्तारी का विवरण
एसटीएफ की टीम ने अभियुक्त तबरेज को मझिगंवा पुल, थाना मान्धाता क्षेत्र, प्रतापगढ़ से शुक्रवार दोपहर करीब 1:55 बजे दबोच लिया। तबरेज पुत्र सामुद अली (34) निवासी रामपुर बन्तरी, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
एसटीएफ ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की फील्ड इकाई कानपुर और प्रतापगढ़ में टीमों को सक्रिय किया गया था।
इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि तवरेज अपने किसी रिश्तेदार से मिलने मझिगंवा पुल पर आने वाला है। इस इनपुट के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद आठ वर्षों तक फरारी
पूछताछ में तबरेज ने बताया कि वर्ष 2016 में उसने अपने सालों (पत्नी के भाइयों) के साथ मिलकर आपसी विवाद में गांव के जमील अहमद की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया और मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, होशंगाबाद और नर्मदापुरम में ट्रक ड्राइवरी करने लगा।
तवरेज का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में छह मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. मु0अ0सं0 113/2015 – धारा 147, 307, 323, 504, 506 भादवि (थाना मान्धाता, प्रतापगढ़)
2. मु0अ0सं0 273/2016 – धारा 147, 148, 149, 286, 302, 307, 323, 504, 506 भादवि (थाना मान्धाता, प्रतापगढ़)
3. मु0अ0सं0 157/2017 – धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (थाना मान्धाता, प्रतापगढ़)
4. मु0अ0सं0 82/2017 – धारा 174ए भादवि (थाना मान्धाता, प्रतापगढ़)
5. मु0अ0सं0 334/2017 – धारा 174ए भादवि (थाना मान्धाता, प्रतापगढ़)
6. मु0अ0सं0 389/2018 – धारा 387, 506 भादवि (थाना मान्धाता, प्रतापगढ़)
आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद तबरेज को थाना मान्धाता में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में दाखिल कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Also Read: Bareilly News: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार