Lucknow News: STF को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 27 मार्च 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कपिल वर्मा करवल, निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
बरामदगी
459 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब
10,230/- रुपये नकद
2 मोबाइल फोन
1 ड्राइविंग लाइसेंस
1 एटीएम कार्ड
1 आधार कार्ड
1 टाटा ट्रक (नंबर पीबी-65 एएच-3597)
700 बोरी वालपुट्टी
गिरफ्तारी का स्थान और समय
27 मार्च 2025, शाम 8:30 बजे, थाना काकोरी, जनपद लखनऊ
एसटीएफ का अभियान
एसटीएफ को लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बिहार में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ लखनऊ की टीम ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा, थाना काकोरी से कपिल वर्मा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में कपिल वर्मा ने बताया कि वह एक गिरोह का सदस्य है, जो बिहार में शराबबंदी के कारण वहां अवैध रूप से शराब की सप्लाई करते है। गिरोह पंजाब और हरियाणा से शराब लाकर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है। इस बार, चंडीगढ़ निवासी राहुल ने शराब लोड करवाई थी, और समस्तीपुर पहुंचने पर उन्हें बताया जाता कि माल किसे और कहां देना है। इस काम के लिए उन्हें प्रति चक्कर 50,000 रुपये मिलते थे।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना काकोरी में मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
Also Read: UP News: लखनऊ में LDA प्लॉट घोटाले का भंडाफोड़, STF ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार