RO/ARO परीक्षा लीक मामले में STF ने जय सिंह को किया गिरफ्तार, एक साल से था फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 2023 में आयोजित RO/ARO (प्रारंभिक) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 25 मार्च 2025 को की गई, जब एसटीएफ ने पिछले एक साल से फरार चल रहे अभियुक्त जय सिंह को गिरफ्तार किया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की शिकायत प्राप्त होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था और इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी थी। एसटीएफ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और मामले की जांच शुरू की।

एसटीएफ के उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय के निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में जांच जारी रही। जांच के दौरान, एसटीएफ को एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त जय सिंह के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इसके आधार पर, एसटीएफ की टीम ने जय सिंह को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान, जय सिंह ने बताया कि उसने स्वयं समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 का फॉर्म भरा था। बीएचयू कैंपस के मधुबन पार्क में सुभाष प्रकाश नाम के व्यक्ति से मुलाकात के बाद, उसे यह जानकारी मिली कि सुभाष और उसके साथी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक करते हैं। इसके बाद, सुभाष ने उसे विवेक उपाध्याय का नंबर दिया और उसे भोपाल बुलाया।

12 से 15 लाख में  तय हुआ था सौदा

जय सिंह ने 7 फरवरी 2024 को भोपाल यात्रा की, जहाँ होटल कमल पैलेस में उसे परीक्षा के प्रश्नपत्र के हल दिए गए थे। उन्होंने गूगल के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर दिए और उसे परीक्षा में वही प्रश्न दिए गए जो भोपाल में वितरित किए गए थे। इसके लिए जय सिंह ने 12-15 लाख रुपये में सौदा किया था।

इस मामले में पहले ही सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय को उनके साथियों सहित 23 जून 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्रयागराज के थाना सिविल लाइन्स में मु0अ0सं0 74/2024 के तहत धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 34, 120B, 201 आईपीसी, 3/4/9/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read: Lucknow: सर्राफा व्यापारी की हत्या और ज्वैलरी चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.