बसपा दफ्तर से हटाई गईं मायावती समेत कांशीराम और आंबेडकर की प्रतिमाएं

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से एक बेहद चौकाने वाले खबर सामने आई है। चौकाने वाली इसलिए है क्योंकि कभी अपनी खुद की मूर्ति बनवाने और स्थापित करवाने के नाम पर बसपा प्रमुख ने करोड़ों रूपये लुटा दी थी।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से एक बेहद चौकाने वाले खबर सामने आई है। चौकाने वाली इसलिए है क्योंकि कभी अपनी खुद की मूर्ति बनवाने और स्थापित करवाने के नाम पर बसपा प्रमुख ने करोड़ों रूपये लुटा दी थी। लेकिन लगता है लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख मायवती कुछ अलग स्ट्रेटेजी अपनाना चाहती हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुजन समाज पार्टी के सर्वेसर्वा मायावती ने प्रदेश कार्यालय पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, बसपा संस्थापक कांशीराम व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तीनों प्रतिमाएं हटा दी गई हैं। यह प्रतिमाएं इसी से सटे मायावती के आवास में शिफ्ट की गई हैं।

लगाये जा रहें हैं कई कयास

दरअसल, बसपा अध्यक्ष मायावती महापुरुषों की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय पहुंच कर वहां लगी मूर्तियों पर श्रद्धासुमन समर्पित करती रही हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी अधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी जुटान होता रहा है। लेकिन पिछले दिनों में मायावती काफी कम घर से निकल रही है। छोटे स्तर पर होने वाली बैठकों को भी उनके घर में ही आयोजित किया जाता है। ऐसे में मूर्तियों को उनके घर में शिफ्ट किए जाने को लेकर सवाल उठने लगा कि कि महापुरुषों की जयंती के मौके पर भी क्या बसपा सुप्रीमो अब पार्टी दफ्तर नहीं आएंगी। बसपा सुप्रीमो के आवास पर महापुरुषों को शिफ्ट किए जाने के वास्तविक कारणों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों के स्तर पर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि, कयासबाजियों का दौर चल रहा है। बहुजन समाज पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी कार्यालय पर जब बैठक होती है तभी लोग आते हैं जबकि आवास पर दिनभर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की आवाजाही लगी रहती है। इसलिए प्रतिमाओं को वहां लगाया गया है।

बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि सभी को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट जाना है।

Also Read: UP Politics : सपा-बसपा पर केशव मौर्य का बड़ा हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.