Wrestlers Protest : अनुराग ठाकुर बोले- दिल्ली पुलिस करेगी दूध का दूध पानी का पानी
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के जंतर-मंतर पर 17 दिनों से जारी पहलवानों के प्रदर्शन पर खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। उसे निष्पक्ष जांच करने दो। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा ‘मैं प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगे मान ली गई है। अदालत ने भी निर्देश दे दिये हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देना चाहिये’।
उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी’।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कई पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं ।
आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के आयोजन पर यहां पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि ‘यूपी पहले दंगों के लिए जाना जाता था। अब वो खेलो के दंगल के लिए जाना जाता है’। ठाकुर ने कहा कि खेलोइंडिया जिसका शुभारंभ पीएम मोदी ने किया था। यह खिलाड़ियों को सिर्फ तलाशता ही नहीं है बल्कि तराशता भी है। ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में खेलो इंडिया का सेंटर बनेगा।
Also Read :- सीएम योगी ने लॉन्च किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, जर्सी, एंथम