SBI ने इन पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन, 50 हजार से अधिक होगा वेतन

Sandesh Wahak Digital Desk: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंकभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है. एसबीआई ने 2 हजार प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं. जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 27 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का फाइनल चयन फेज 2 (मुख्य परीक्षा) और फेज 3 (साक्षात्कार और समूह अभ्यास) राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. परीक्षा पास करने वालों को 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 के स्केल पर 41,960 रुपये के सैलरी पर प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के रूप में शामिल किया जाएगा.

एसबीआई पीओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. ग्रेजुएट के फाइनल ईयर/सेमेस्टर में पढ़ने वाले व्यक्ति भी अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 31 दिसंबर, 2023 तक ग्रेजुएट पूरा होने का सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर सकें. जो भी उम्मीदवार एसबीआई में पीओ बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 1 अप्रैल, 2023 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

नोटिफिकेशन और अप्लाई का लिंक ये है. उम्मीदवार जो सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी खाते में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए रिजर्व रखा जा सकता है.

 

Also Read: सीयूईटी-यूजी, सीयूईटी-पीजी और नेट की परीक्षाओं की तारीख जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.