Star Anise Benefits : डायबिटीज में चाहिए असरदायक आराम, जानिए इस मसाले के अचूक फायदे
Star Anise Benefits : डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण दुनियाभर में लाखों लोग परेशान हैं। वहीं असल में यह एक मेटाबोलिक सिंड्रोम है जिसमें शरीर शुगर पचाना बंद कर देता है और इस तरह से जो भी आप खाते हैं, उससे निकलने वाला शुगर एंनर्जी के रूप में कंवर्ट होने की जगह सीधे खून में जाकर मिल जाता है।
फिर यह शरीर के दूसरे अंगों को धीमे-धीमे प्रभावित करता है और समय के साथ यह कई बीमारियों का कारण बन जाता है। दूसरी ओर ऐसे में सबसे जरूरी है शुगर पचाने की गति को तेज करना जिस काम में चक्र फूल आपकी बेहतर मदद कर सकता है। आज हम आपको इसके बेहतरीन फायदों के बारे में बतलाने वाले हैं।
डायबिटीज में ऐसे प्रभावी है चक्र फूल
बता दें डायबिटीज की बीमारी में चक्रफूल कई कारणों से बेहद फायदेमंद है। जिसमें से पहला सबसे बड़ा कारण है इसमें पाया जाने वाला एनेथोल कंपाउंड जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करता है। बता दें यह कार्बोहाइड्रेट को पचाने और इसके शुगर कंपाउंड के मेटाबोलिज्म को तेज करने में मददगार है। इसके साथ यह खून में ग्लूकोज के लेवल को भी कंट्रोल करता है।
यह हैं चक्रफूल के अन्य फायदे | Star Anise Benefits
जानकारी के अनुसार चक्रफूल का सेवन इंसुलिन बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही शुगर पचाने में तेजी लाता है और इंसुलिन के प्रति शरीर की रिएक्टिविटी को भी तेज करता है, जिसके कारण शुगर तेजी से पचता है जिससे आप कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं।
डायबिटीज में ऐसे करिये इसका सेवन | Star Anise In Diabetes
अगर आपको डायबिटीज की बीमारी है तो आप रोजाना सुबह अपनी चाय में चक्रफूल को शामिल करें। वहीं इसे अपनी दूध वाली चाय में नहीं बल्कि लेमन टी में शामिल करें। इसके साथ ही आप चक्रफूल को कूटकर और इसे पानी में उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं।
Also Read : Ultra Processed Food: सावधान! हार्ट-डायबिटीज और समय से पहले मौत को दावत देते हैं ऐसे आहार