तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, चार महिलाओं समेत छह की मौत और दर्जनों घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर में बुधवार को भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान हुई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तिरुपति विष्णु निवासम में हुई जहां टोकन बांटे जा रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस घटना पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जाहिर किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ में छह लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा तिरुपति में हुई भगदड़ की खबर से बहुत दुखी हूं, जिसमें तमिलनाडु के लोगों सहित कई बेकसूरों की जान चली गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। तिरुपति के जिलाधिकारी एस. वेंकटेश्वर के अनुसार, पीड़ितों में से एक तमिलनाडु के सेलम का रहने वाला था।
तिरुमला पर्वतीय क्षेत्र में स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात को वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के दौरान मची भगदड़ में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।
Also Read: UP News: मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव का निधन, सैफई में होगा अंतिम संस्कार