SSC Recruitment: दिल्ली पुलिस और CAPF भर्ती के आवेदन में बचे है बस कुछ दिन, जल्द कर लें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद मह्त्वपूर्ण खबर है। वहीं कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई) परीक्षा 2023 में उप-निरीक्षक के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।

वहीं इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 15 अगस्त यानी कल बंद कर दिया जाएगा। वही जो उम्मीदवार समय सीमा तक आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, वह 16 से 17 अगस्त, 2023 के बीच अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं।

वहीं इस भर्ती परीक्षा को अक्टूबर 2023 में आयोजित किया जाएगा और इसके बाद विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बता दें इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही जो उम्मीदवार इस वर्ष स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास कट ऑफ तिथि को या उससे पहले डिग्री हो।

Also Read: देशभर में शिक्षकों के 9 लाख से ज्यादा पद खाली, संसदीय समिति ने कहा- भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्यों से बात करे केंद्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.