SSC GD 2024 Recruitment: नोटिफिकेशन 27 अगस्त को होगा जारी, जानें महत्वपूर्ण तारीखें और योग्यता

SSC GD 2024 Recruitment: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीखें

– नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 27 अगस्त 2024
– आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अक्टूबर 2024
– सीबीटी परीक्षा की संभावित तिथियां: जनवरी-फरवरी 2025

उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in](https://ssc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, और सुधार विंडो के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे पात्रता मानदंड और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी जाएगी।

पात्रता मापदंड

– शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
– आयु सीमा: 1 अगस्त 2024 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Also Read: SCI में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के इतने पदों पर निकली भर्ती, 12 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.