श्रीलंका टीम को मिला नया टेस्ट कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की बागडोर
Sports Update : श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट कप्तानी में बड़े बदलाव का ऐलान करने के साथ अब दिमुथ करुणारत्ने की जगह पर 32 साल के धनंजय डी सिल्वा को टीम का नया कप्तान बनाया है।
बता दें धनंजय टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी संभालने वाले 18वें खिलाड़ी खिलाड़ी बनेंगे, वहीं करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने कुल 30 टेस्ट मैच खेले जिसमें से उसे 12 में जीत जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा, इसके अलावा 6 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
करुणारत्ने की ही कप्तानी में श्रीलंका ने साल 2019 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका को उसी के देश में टेस्ट सीरीज में मात दी थी, जिसके बाद वह यह कारनामा करने वाली एशिया की पहली टीम भी बन गई थी। साल 2019 में जब श्रीलंका क्रिकेट काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा था तो उस समय टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी गई थी।
जिसके बाद टीम के ड्रेसिंग रूम का जहां माहौल बदला तो वहीं करुणारत्ने बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी से खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं इस दौरान श्रीलंका टीम को जहां कुछ मैचों में जीत मिली तो वहीं कुछ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद करुणारत्ने सभी खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं का भरोसा कायम रखने में कामयाब रहे।
Also Read : IND Vs SA : टीम इंडिया का फुल सरेंडर, 153 पर ऑल आउट