Sri Lanka: श्रीलंका में ट्रेन की चपेट में आए 6 हाथी, वन्यजीव विभाग ने शुरू की जांच

Sri Lanka: श्रीलंका के मिननेरिया क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक यात्री ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में छह हाथियों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे और दो वयस्क हाथी शामिल हैं। यह क्षेत्र अपने राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना राजधानी कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर मिननेरिया के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। सरकारी वन्यजीव विभाग की प्रवक्ता हसिनी सरथचंद्र ने बताया कि विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

हाथी गलियारे में बढ़ते हादसे

मिननेरिया राष्ट्रीय उद्यान श्रीलंका के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। यह हाथी गलियारे का हिस्सा है, जो कौदुल्ला और वासगामुवा राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ता है। हर साल हजारों पर्यटक यहां हाथियों को देखने आते हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन ने कई बार ट्रेन चालकों से जंगलों और हाथी गलियारों से गुजरते समय रफ्तार कम करने और हॉर्न बजाने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

श्रीलंका में हाथियों की कानूनी सुरक्षा

श्रीलंका में लगभग 7,000 जंगली हाथी हैं, जिन्हें वहां के बौद्ध समुदाय द्वारा पूजनीय माना जाता है। देश में हाथियों को विशेष कानूनी सुरक्षा प्राप्त है, और उनकी हत्या करना दंडनीय अपराध है। इस कानून के तहत दोषियों को जेल की सजा या भारी जुर्माने का प्रावधान है।

वन्यजीव विभाग की प्रतिक्रिया

वन्यजीव विभाग इस घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच कर रहा है। साथ ही, अधिकारियों द्वारा इस मुद्दे पर रेलवे प्रशासन से चर्चा की जा रही है ताकि हाथियों और अन्य वन्यजीवों को इस तरह के खतरों से बचाया जा सके।

Also Read: तस्मान सागर में चीनी नौसेना की गतिविधियों से सतर्क हुआ ऑस्ट्रेलिया, विमानन कंपनियों को अलर्ट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.