SRH vs RR: राजस्थान को पराजित कर फाइनल में हैदराबाद, अभिषेक-शाहबाज ने पलटी बाजी

SRH vs RR: दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया है. इसी के साथ SRH आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. और 26 मई को उसका सामना खिताबी भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.

चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे. हेनरिक क्लासेन ने फिफ्टी लगाई, वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर SRH को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.

SRH vs RR

जब राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम का पूरा बैटिंग लाइन-अप संघर्ष करता दिखाई दिया. जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. खासतौर पर शाहबाज अहमद ने मिडिल ओवरों में 3 अहम विकेट चटका कर मैच का रुख ही पलट कर रख दिया था.

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था. टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंद में केवल 10 रन बना पाए. RR ने पावरप्ले समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे.

इस बीच यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई. लेकिन आठवें ओवर में जायसवाल 42 रन के स्कोर पर अब्दुल समद को कैच थमा बैठे. वहीं, उनसे अगले ही ओवर में सैमसन भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 73 रन हो चुका था.

SRH vs RR

RR के लिए हालात सुधरने को तैयार नहीं थे. क्योंकि शाहबाज अहमद ने 12वें ओवर में रियान पराग (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) का विकेट लेकर राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी.

15 ओवर में RR ने 6 विकेट खो कर 102 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए अब भी 74 रन की जरूरत थी. अगले 2 ओवर में 21 रन आए, लेकिन 18वें ओवर में SRH की जीत लगभग पक्की हो गई थी. टी नटराजन ने रोवमैन पावेल को 6 रन पर आउट किया। लेकिन ध्रुव जुरेल अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे. 19वें ओवर में 10 रन आए, जिससे राजस्थान के लिए आखिरी 6 गेंद में 42 रन बना पाना असंभव था. लक्ष्य का पीछा करते हुए RR केवल 139 रन बना पाई. इसी के साथ SRH ने 36 रन से जीत दर्ज कर ली है.

बल्ले से नहीं तो गेंद से चमके अभिषेक शर्मा

SRH vs RR

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने इस मैच में बल्ले से 5 गेंद में 12 रन बनाए और SRH की पारी के पहले ही ओवर में आउट हो गए थे. मगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि स्पेल के पूरे चार ओवर किए. अभिषेक ने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. उन्होंने पहले संजू सैमसन को 10 रन के स्कोर पर एडन मारक्रम के हाथों कैच करवाया और उसके बाद शिमरोन हेटमेयर को मात्र 4 रन के स्कोर पर चलता किया. उनके साथ-साथ शाहबाज अहमद की स्पिन का जादू चला, जिन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए.

SRH Vs KKR

SRH vs RR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी. चूंकि SRH प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी. इसलिए उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिला. एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर मैच में जगह बनाई थी. मगर अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर खिताबी भिड़ंत में जगह बना ली है. अब हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के बाद ICC ने शहीद अफरीदी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.