‘Squid Game’ Session 2: 2024 के आखिरी हफ्ते में लौटेगी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’, जानें रिलीज डेट और खास बातें
‘Squid Game’ Session 2: नेटफ्लिक्स की 2021 में आई सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ ने दुनियाभर में तहलका मचाया था। इस सीरीज ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। अब इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का दूसरा सीजन ‘स्क्विड गेम 2’ रिलीज के लिए तैयार है। फैंस लंबे समय से इस सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो अब 2024 के आखिर में खत्म होने जा रहा है।
कब और कहां देखें ‘स्क्विड गेम 2’
‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन इस साल क्रिसमस के मौके पर, 26 दिसंबर को रिलीज होगा। नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज के सभी 7 एपिसोड एक साथ स्ट्रीम होंगे। दर्शक इसे 26 दिसंबर की रात 3 बजे से देख सकेंगे। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन है, तो आप इस रोमांचक सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
क्या होगा ‘स्क्विड गेम 2’ में खास
दूसरे सीजन में ली जंग-जे फिर से सियोंग गि-हुन के किरदार में नजर आएंगे। उनका मकसद इस बार भी खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना है। ‘स्क्विड गेम 2’ में रेड और ग्रीन लाइट जैसी जानलेवा चुनौतियों का रोमांच और भी ज्यादा होगा। इसके अलावा, सीजन 2 में फ्रंट मैन (गोंग यू) के साथ सियोंग गि-हुन की खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेगी। यह सीजन अपने यूनिक प्लॉट और नए ट्विस्ट के कारण दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दावा कर रहा है।
पहले सीजन की सफलता
2021 में रिलीज हुए ‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन ने मनोरंजन की दुनिया में इतिहास रच दिया था। ह्वांग डोंग-ह्युक के निर्देशन में बनी यह सीरीज अपनी अनूठी कहानी, रोमांचक सस्पेंस और शानदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों की फेवरेट बन गई थी।