‘Squid Game 3’: ‘स्क्विड गेम 3’ की रिलीज का हुआ ऐलान, यहां जानें कब होगी स्ट्रीमिंग ?

‘Squid Game 3’: कोरियन सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ‘स्क्विड गेम सीजन 3‘ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह बहुप्रतीक्षित सीजन 27 जून 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा। गौरतलब है कि ‘स्क्विड गेम 2’ की रिलीज 26 दिसंबर 2024 को हुई थी, जिसे दुनियाभर से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

दूसरे सीजन की सफलता के तुरंत बाद तीसरे सीजन का ऐलान फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। सीरीज के निर्माता, निर्देशक और लेखक ह्वांग डोंग-ह्युक ने इस बात की पुष्टि की कि तीसरा सीजन इस फ्रैंचाइज़ी का अंतिम सीजन होगा। उन्होंने कहा, “गी-हुन और फ्रंट मैन के बीच का टकराव तब तक जारी रहेगा जब तक यह कहानी अपने अंतिम पड़ाव तक नहीं पहुंच जाती।”

क्या होगी ‘स्क्विड गेम 3’ की कहानी?

मेकर्स के अनुसार, ‘स्क्विड गेम 3’ की कहानी दूसरे सीजन से आगे बढ़ेगी। सीजन 1 में जहां गी-हुन ने पूरे गेम सिस्टम के खिलाफ जाने की कसम खाई थी, वहीं फ्रंट मैन की स्थिति भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई थी। तीसरे सीजन में इन दोनों पात्रों के बीच संघर्ष और भी गहरा होगा।

नेटफ्लिक्स की बड़ी योजनाएं

नेटफ्लिक्स ने इस घोषणा के साथ ही 2025 में आने वाले अन्य बड़े शो की भी जानकारी दी है। इनमें ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ और ‘वेडनसडे’ जैसे पॉपुलर शोज शामिल हैं। नेटफ्लिक्स का कहना है कि वे दर्शकों को बेहतरीन कहानियां देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बता दे, ‘स्क्विड गेम’ की लोकप्रियता ने इसे एक वैश्विक सांस्कृतिक फेनोमेनन बना दिया है। अब देखना होगा कि इसका अंतिम सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

Also Read: Aditya Roy Kapur: 4 साल तक साइड रोल करने के बाद जड़ा सुपरहिट का छक्का, रणबीर कपूर से होती थी तुलना…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.