संभल हिंसा पर सपा का तीखा हमला, अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने जानबूझकर अफसरों के जरिए…

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संभल में जानबूझकर अफसरों के माध्यम से हिंसा करवाई और मासूम लोगों पर अत्याचार किया। अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सपा का प्रतिनिधिमंडल जब संभल जाने का प्रयास कर रहा था, तो उसे रोक दिया गया और वहां जाने से मना कर दिया गया। उनका सवाल था, “आखिर सरकार क्या छिपाना चाहती थी?”

अखिलेश यादव ने कहा, “इस घटना के माध्यम से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। भाजपा एक दरारवादी पार्टी है, जिनका इंसानों के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा हृदयहीन पार्टी है।”

माता प्रसाद पांडेय ने पेश की रिपोर्ट 

इससे पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी संभल हिंसा से संबंधित रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश की। उन्होंने कहा कि मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर जानबूझकर तनाव पैदा किया गया और सर्वे टीम में भाजपा के लोग शामिल थे। जब विवाद बढ़ा, तो पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल करने की बजाय सीधे गोली चला दी। उनका कहना था कि इस घटना के जरिए प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “भाजपा सरकार के दो पहिये हैं – एक अन्याय और दूसरा भ्रष्टाचार। ये लोग भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने के लिए प्रदेश भर में हिंसा करवा रहे हैं और अधिकारी अन्याय की सारी सीमाएं पार कर रहे हैं।”

उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव सबसे ‘साफ-सुथरे’ होंगे। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे वहां कैमरे के साथ जाएं, ताकि यह पता चल सके कि वहां चुनाव कैसे हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उपचुनाव के दौरान प्रशासन ने लोगों को मतदान से वंचित किया और पुलिस कर्मियों की तैनाती से वोट डालने से रोका।

Also Read: यूपी में शीतलहर का सितम, CM योगी ने की बचाव तैयारियों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.