सपा की रेड पॉवर ही बीजेपी के लिए रेड जोन – अखिलेश यादव
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी का सियासी माहौल गर्माया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोरशोर से तैयारियां भी जारी है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर पर जोरों पर हैं। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि यूपी में अधिकांश लोकसभा सीटें बीजेपी कह रही है कि उनकी रेड जोन में हैं। इसका मतलब यह है कि जनता की पक्षधर समाजवादी पार्टी का लाल रंग अपना रंग दिखा रहा है। सपा की रेट पावर ही बीजेपी के लिए रेड जोन है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी को 80 सीटों पर हराओ और भाजपा हटाओ।
इससे पहले सीएम योगी ने लाल टोपी पर भी चुटकी ली और कहा था कि विधायिका को ड्रामा कम्पनी ना मान लें, कोई लाल टोपी, कोई हरी टोपी? पता नहीं, ये क्या परिपाटी बन गई है? पता नहीं, ये लोग घर पर भी टोपी पहन कर रहते हैं या नहीं।
Also Read : CM Yogi ने ट्विटर पर बनाया नया रिकॉर्ड, पीएम मोदी क्लब के बने हिस्सा